
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के केस लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि हर दिन 3 से 4 केस आ रहे है जबकि कुल छह केस बुधवार को आ चुका है. इसमें बिरसानगर में 1, बागबेड़ा में 2, परसुडीह में 1, मानगो में 1 और कदमा में 1 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये है. इसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या जमशेदपुर में 52047 हो गयी है. दूसरी ओर, एक सप्ताह में 30 नये कोरोना केस आ चुके है, जो हर दिन की बढ़ती रफ्तार का द्योतक है. एक सप्ताह में सिर्फ 10 नवंबर यानी छठ पर्व के दिन कम हुई जांच के कारण एक भी कोरोना टेस्ट पोजिटिव नहीं आया था नहीं तो हर दिन 3 से 4 केस आ रहे है जबकि बुधवार को कुल 6 कोरोना पोजिटिव केस आ चुके है, जो चिंता बढ़ा सकती है. बुधवार को कुल 3 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालो की संख्या 50962 हो गयी है और अब एक्टिव केस बढ़कर 25 तक पहुंच चुकी है. वहीं, 1060 लोगों की अब तक जमशेदपुर में मौत हो चुकी है. बुधवार को कुल आरटीपीसीआर टेस्ट 1551, रैपिड टेस्ट 952 और ट्रूनेट के जरिये टेस्ट 238 हुआ है, यानी कुल 2741 कोरोना टेस्ट में 6 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये है. जमशेदपुर का पोजिटिविटी रेट 2.88 फीसदी हो चुकी है जबकि रिकवरी रेट 97.93 फीसदी पर है.
जमशेदपुर में एक सप्ताह में पाये गये कोरोना पोजिटिव केस
तिथि-कोरोना की संख्या
17 नवंबर-6
16 नवंबर-4
15 नवंबर-3
14 नवंबर-4
13 नवंबर-4
12 नवंबर-3
11 नवंबर-3
10 नवंबर-0
9 नवंबर-3
कुल-30