

जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरूवार को कोरोना को लेकर राहत भरा दिन रहा. जमशेदपुर में 6993 लोगो के सैंपल की जांच में महज 1 कोरोना मरीज मिला है, जबकि 2 कोरोना मरीज संक्रमणमुक्त हुए. वहीं किसी की मौत नहीं हुई है. अब जिले में एक्टिव 19 मरीज है. जिले का रिकवरी रेट 97.93 प्रतिशत है. अब तक जिले में 51,834 लोगो को कोरोना हुआ है, जबकि 50,758 लोग कोरोना मुक्त हुए है. वहीं 1057 लोगो की कोरोना से मौत भी हुई है. इधर, कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 11,993 लोगो को कोरोना टीका का पहला डोज लगा है, वहीं 3194 को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया है. अब तक जिले में कुल 7,97,710 लोगो को कोरोना टीका का पहला डोज लगा है, वहीं 2,91,393 लोगो को कोरोना का दूसरा डोज लगा है.
