
जमशेदपुर : जमशेदपुर में रविवार को 748 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 7 लोग पॉजिटिव मिले. सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जमशेदपुर में अभी तक 18 हजार 122 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, रविवार को 385 लोगों का नमूना लिया गया. इन सभी का रिपोर्ट मंगलवार को आने की संभावना है. वहीं, 11 लोग कोरोना को मुक्त होकर घर वापस लौटे. अभी तक कुल 17 हजार 688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी ओर, जमशेदपुर में रविवार को कुल 601 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. सबसे अधिक आर्मी कैंप में 190 जवानों का वैक्सीनेशन हुआ. जमशेदपुर में अभी तक 15 हजार से अधिक लोग टीका ले चुके हैं. जमशेदपुर में पुलिस अधिकारियों को भी टीका दिया गया.