
जमशेदपुर : जमशेदपुर के लिए सुकून देने वाली खबर सामने आई है. नौ माह के बाद जमशेदपुर में पहली बार 8 प्रखंड कोरोना मुक्त हुआ है. इसमें बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी, पटमदा व पोटका शामिल है. इससे पूर्व सात प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका था. अब सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही कोरोना के मरीज बच गए हैं. शहरी क्षेत्र में 57 मरीज एक्टिव बचे है.
दूसरी ओर, जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर कुल चार हजार 859 लोगों का नमूना लिया गया. रिपोर्ट मंगलवार को आने की उम्मीद है. उसके बाद संक्रमण का पता चल सकेगा. वहीं, सोमवार को कुल एक हजार 104 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए. इन सभी मरीजों को नमूना शनिवार को लिया गया था. जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 82 हो चुका है. जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को विभिन्न केंद्रों में कुल 1010 लोगों ने टीका लिया. इसमें सबसे अधिक टाटा मोटर्स अस्पताल में कुल 240 व सबसे कम चाकुलिया प्रखंड में टीकाकरण हुआ. जमशेदपुर में अबतक कुल आठ हजार 36 लोगों ने टीका लिया है. टीका लेने के लिए जिले में कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं.