
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना का केस थमता नजर नहीं आ रहा है. हालात यह है कि लगातार केस बढ़ रहे है. ऐसे ही केस में बढ़ोत्तरी होती जाती है. जमशेदपुर में शुक्रवार को कुल 2649 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 2015 हुआ जबकि 306 ट्रूनेट के जरिये और 328 रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिये हुआ. इसेमं कुल कोरोना पोजिटिव केस 8 पाये गये. 8 नये केस में 4 मानगो और 4 कदमा में पाये गये है. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 52065 हो गयी है. वहीं 5 लोगों ने शुक्रवार को कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 50972 हो गयी है. इस तरह जमशेदपुर में कोरोना का एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 33 हो चुकी है. यह गनिमत है कि किसी की मौत शुक्रवार को नहीं हुई है. अब तक 1060 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जमशेदपुर का रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.92 फीसदी रह गयी है जबकि कोरोना का पोजिटिविटी रेट 2.87 फीसदी हो चुकी है. सिर्फ जमशेदपुर में तीन दिनों में 24 केस आ चुके है, जो चिंता का विषय है. इस कारण लोगों को सचेत रहना चाहिए.