
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना आठ महीने बाद कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक सौ के नीचे आया है. जमशेदपुर में कोरोना काल की शुरुआत 12 मई को चकुलिया में दो मरीजों के मिलने से हुई थी और 22 जून को यह संख्या एक सौ पहुंच गई. फिर कोरोना तेजी से फैल जिसके बाद अब तक जमशेदपुर में अब तक 17972 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि अब तक 17501 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इस तरह से करीब आठ माह बाद जमशेदपुर में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या दो डिजीट में 96 पहुंच गई है. रविवार को जमशेदपुर में कोरोना संदिग्ध 1452 सैंपल की जांच हुई जिसमें 6 नए मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 17972 पहुंच गया है. दूसरी ओर रविवार को जमशेदपुर में इलाजरत 16 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जमशेदपुर के 17501 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि कोरोना से अब तक जमशेदपुर के 375 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 96 है.