
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को एक बार फिर से 7 कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है. शनिवार को आये 7 कोरोना पोजिटिव केस में 5 केस मानगो के है जबकि एक केस बारीडीह और दूसरा केस बिष्टुपुर का है. वहीं, शनिवार को ही एक की मौत की पुष्टि की गयी है, जो शुक्रवार की रात हुई थी. सोनारी निवासी महिला की इलाज के दौरान कोरोना से शुक्रवार की रात मौत हो गयी थी. टीएमएच में इस मौत की पुष्टि शनिवार को की गयी है. इस तरह कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 1061 हो गयी है. वहीं कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 52072 हो चुकी है. पांच लोगों ने शनिवार को कोरोना को मात भी दे दी, जिसके बाद 50977 की संख्या हो गयी है, जिन लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, एक्टिव केस अब 34 हो चुका है. कोरोना का पोटिजिविटी रेट अब 2.87 फीसदी हो चुका है जबकि रिकवरी रेट 97.91 फीसदी तक आ गया है. हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि किस कदर कोरोना का केस बढ़ रहा है कि 9 नवंबर से लेकर 20 नवंबर के बीच यानी सिर्फ 12 दिनों में 55 कोरोना पोजिटिव केस आ चुका है, जो बढ़ते रफ्तार का द्योतक है, जो चिंता का विषय भी है.
जमशेदपुर में एक सप्ताह में पाये गये कोरोना पोजिटिव केस
तिथि-कोरोना की संख्या
20 नवंबर-7
19 नवंबर-8
18 नवंबर-10
17 नवंबर-6
16 नवंबर-4
15 नवंबर-3
14 नवंबर-4
13 नवंबर-4
12 नवंबर-3
11 नवंबर-3
10 नवंबर-0
9 नवंबर-3
कुल-55