
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर से 5 कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है. अब कोरोना पोजिटिव के कुल केस की संख्या बढ़कर 52118 हो गयी है. सोमवार को जमशेदपुर में कोरोना का टेस्ट काफी कम हुआ, लेकिन फिर भी 5 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये है. कोरोना का कुल टेस्ट 1198 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 231, ट्रूनेट का 253 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 714 हुआ, जिसमें 5 कोरोना पोजिटिव पाये गये. सोमवार को पाये गये कोरोना पोजिटिव केस में जमशेदपुर के साकची में 2, बिष्टुपुर में 2 और पोटका में एक कोरोना पोजिटिव केस पाये गये है. दूसरी ओर, सोमवार को ही पांच लोगों ने कोरोना को मात भी दे दी. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 51023 हो चुकी है. कोरोना से होने वाली मौत की कुल संख्या 1061 है. सोमवार को किसी की मौत नहीं हुई है. अब जमशेदपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 34 रह गयी है. वहीं, कोरोना का पोजिटिविटी रेट 2.82 फीसदी रह गयी है जबकि रिकवरी रेट 97.91 फीसदी रह गयी है.