
जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) में बुधवार को पांच हजार 438 लोगों की जांच की गई. इसमें पांच लोग संक्रमित मिले. सभी मानगो के रहने वाले हैं. दो मरीज एक ही परिवार के हैं जबकि तीन मरीज अलग-अलग घर से हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 916 हो गई है. वहीं, एक हजार 58 मरीजों की मौत हो चुकी है. जमशेदपुर के विभिन्न प्रखंडों से बुधवार को कुल 4835 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है. जिले में अभी तक कुल 16 लाख 37 हजार 789 लोगों की जांच हो चुकी है. जमशेदपुर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल दो मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर घर लौटे. जिले में अभी तक कुल 50 हजार 830 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत है.