
जमशेदपुर : जमशेदपुर में नए साल के पहले दिन शुक्रवार को 1767 सैंपल की जांच हुई जिसमें 12 नए मरीज मिले. दूसरी ओर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सेन्टर पॉइंट होटल में 46 विदेशी नागरिकों में से एक और विदेशी नागरिक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. होटल सेंटर पॉइंट में 11 विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. साल के प्रथम दिन को लेकर जमशेदपुर के विभिन्न पर्यटक स्थल पर पर्यटकों की संख्या की इज़ाफा को देखते हुए तथा कॉविड 19जैसे वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर आम जनमानस को कोविड-19 की संक्रमण से बचाव हेतु स्पेशल ड्राइव चलाकर पर्यटकों की कोविड-19 जांच की जिसमें जमशेदपुर के डिमना लेक पर्यटक स्थल पर आए हुए सभी लोगों को कोविड-19 की जांच कर उपरांत पर्यटक स्थल का आनंद लेने को कहा गया.वहां कुल आरटीपीसीआर 200 तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट 175 जांच किए गए. वहीं जिला के दूसरे पर्यटक स्थल दोमुहानी मरीन ड्राइव पर्यटक स्थल पर एक सौ रैपिड एंटीजन एवं 75 आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिले के एक और पर्यटक स्थल जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर के पास 37 आरटीपीसीआर तथा 12 ट्रू-नेट टेस्ट एवं नरवा पहाड़ के पास कुल 54 कलेक्शन किया गया. जमशेदपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17628 हो गई है.दूसरी ओर शुक्रवार को शहर के विभिन्न कोविद अस्पतालों में इलाजरत 12 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जमशेदपुर के 17026 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 228 है. शुक्रवार को जो नए मरीज मिले हैं वे सभी शहरी क्षेत्र के हैं.