कोरोना वायरसjamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में बढ़ रहा है कोरोना का केस, सावधान रहिये, बुधवार को...
spot_img

jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में बढ़ रहा है कोरोना का केस, सावधान रहिये, बुधवार को आये 21 नये कोरोना पोजिटिव केस

राशिफल

जमशेदपुर : कोरोना को लेकर लोगों को अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है. इसको लेकर लगातार खतरे की घंटी बजायी जा रही है. जाहिर सी बात है कि इसकी वजह है कि कोरोना का तीसरी लहर भी आ रही है. ऐसे में इसको रोकने के लिए लोगों को हाथ धोते रहना होगा, मास्क पहनकर चलना होगा और सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा. वैसे अगर बुधवार की बात की जाये तो बुधवार को एक बार फिर से कोरोना के काफी केस आये. सोमवार और मंगलवार को लगातार दो मौत हुई थी, लेकिन बुधवार को मौत एक भी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-jamshedpur-corona-3rd-wave-जमशेदपुर में क्या कोरोना की तीसरी लहर की आहट है, टीएमएच में एक माह में 3 बच्चे कोरोना पोजिटिव भर्ती, पहले 110 कोरोना पोजिटिव बच्चे टीएमएच में करा चुके है इलाज, जमशेदपुर में 200 बच्चे ऐसे पाये गये, जिनमें कोरोना होकर ठीक होने के बाद मिलने वाले एंटीबॉडी मिले, 9 बच्चे टीएमएच में, जानें पूरी खबर

वैसे अब तक कुल 1053 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. बुधवार को कुल 3324 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 1163, ट्रूनेट टेस्ट 649 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 1512 टेस्ट किये गये, जिसमें 21 नये कोरोना पोजिटिव केस पाये गये, जिसके बाद कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या 51638 हो गयी है. वहीं 15 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इस तरह अब तक 50511 लोगों ने कोरोना को मात दी है. एक्टिव केस की संख्या कुल 74 रह गयी है. वैसे बुधवार को पोजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी रही जबकि 4.67 फीसदी पोजिटिविटी रेट जमशेदपुर की है. जमशेदपुर में बुधवार को कोरोना पोजिटिव पाये गये 21 मरीजों में बारीडीह, कदमा, टेल्को, गोलमुरी में एक-एक कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये जबकि चाकुलिया में 3, घाटशिला में 3, बहरागोड़ा में 8 नये केस पाये गये. एक केस कहां का था यह पता नहीं चल पाया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!