spot_img

jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन आने की तैयारियों के बीच 8 दिनों से एक भी मौत नहीं, कोरोना जांच के महाअभियान में 5981 का टेस्ट, 18 पोजिटिव, बुधवार को 30 कोरोना पोजिटिव मिले

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के बीच राहत की खबर यह भी है कि पिछले आठ दिनों से एक भी मौत नहीं हुई है. वैसे बुधवार को कुल 30 कोरोना पोजिटिव लोग पाये गये. जबकि 16 लोग स्वस्थ होकर घर गये. संक्रमित होने वालों में से 29 जुगसलाई प्रखंड व एक पोटका प्रखंड का रहने वाला था. इसी के साथ जमशेदपुर में अब तक कुल 17192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 16610 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 374 की मौत हो चुकी है. 208 एक्टिव केस अभी भी इलाजरत हैं. लगातार गिरावट के साथ जमशेदपुर में बुधवार को कोरोना की संक्रमण दर 4.1 प्रतिशत से घटकर 4.0 प्रतिशत पर आ गई है. मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है. दूसरी ओर, जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर बुधवार को जमशेदपुर के गांव से लेकर शहर तक के हर प्रखंड स्तर पर विशेष कोरोना जांच महाभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 5981 लोगों के नमूने लिए गए. जिनमें से आरटीपीसीआर के 4322, ट्रूनेट के 242 व रैट के 1417 नमूने लिए गए. रैट के नमूनों की तत्काल जांच में 18 लोगों को संक्रमित पाया गया.
कहां कितने नमूने लिए गए –

सीएचसी-आरटीपीसीआर-ट्रूनेट-रैट-रैट से पॉजिटिव
बहरागोड़ा-339———50—140—-01
चाकुलिया–300——–50—-100—-00
धालभूमगढ़–336——10—–271—00
डुमरिया—–118——-50—–33—–00
घाटशिला—-304——-17—–81—–00
जुगसलाई—-452——00——00—–00
मुसाबनी—-298——-00—–70—–00
पटमदा—–300——-00—–10—–00
पोटका——315——-00—–08——00
शहरी निकाय—1560—65—-704——17

कुल———-4322—— 242—–1417— 18

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!