जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को एक दिन सर्वाधिक 114 कोरोना मरीजों के ठीक होने का रिकार्ड बना है. इसी के साथ जिले के 15501 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं शनिवार को दिवाली के दिन जमशेदपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 528 पर आ गया है जो कोरोना पिक के शुरु होने के 25 जून के बाद का समय था. शनिवार को 1037 सैंपल की जांच हुई जिसमें कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं और जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16392 पहुंच गया है. दूसरी ओर एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है जो कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. शनिवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें उलियान कदमा, बर्मामाइंस, टेल्को कालोनी, बिरसानगर, जुगसलाई, डिमना रोड मानगो आदि क्षेत्र के हैं.