
रांची : जमशेदपुर में कोरोना के केस में कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को भी कुल 1 कोरोना पोजिटिव केस सामने आया. जमशेदपुर में मंगलवार को कुल 5744 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 1091, रैपिड टेस्ट 4629 और 24 ट्रूनेट के जरिये टेस्ट हुआ, जिसमें एक कोरोना पोजिटिव केस ही सामने आया. यह एक केस भी मानगो क्षेत्र का ही है. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की संख्या जमशेदपुर में बढ़कर 51939 हो चुकी है जबकि मंगलवार को दो लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 50848 हो गयी है. अब जमशेदपुर में एक्टिव केस की कुल संख्या 33 हो चुकी है. वैसे अब तक 1058 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी किसी की मौत नहीं हुई है. जमशेदपुर में अब पोजिटिविटी रेट 3.14 फीसदी रह गयी है जबकि रिकवरी रेट 97.90 फीसदी रह गयी है.