
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के केस में आयी कमी का सिलसिला जारी है. शनिवार को कोरोना का कुल 8416 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें रैपिड टेस्ट 6733 है जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट 1631 और ट्रूनेट के जरिये टेस्टिंग 52 है. इसमें सिर्फ एक कोरोना पोजिटिव केस पाया गया. इस तरह जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव केस की संख्या 51852 हो चुकी है. वहीं 2 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इस तरह कोरोना को मात देने रालों की संख्या 50777 रह गयी है. शनिवार को भी किसी की मौत नहीं हुई. अब तक 1057 लोगोंकी मौत हो चुकी है. इस तरह जमशेदपुर में अब एक्टिव केस की संख्या 18 रह गयी है. वैसे जमशेदपुर में 9 में से 7 प्रखंड में एक भी एक्टिव केस नहीं है जबकि शहरी इलाके में 18 और पटमदा में 1 कोरोना का एक्टिव केस रह गया है. शेष सारे प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुके है. जमशेदपुर में अब रिकवरी रेट 97.93 फीसदी रह गयी है और कुल पोजिटिविटी रेट 3.49 फीसदी है.