
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना से लगातार चार दिनों तक एक भी मौत नहीं होने के बाद मंगलवार को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी. मृतक परसुडीह निवासी महिला (27) हैं. उसका इलाज मर्सी अस्पताल में चल रहा था.इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1045 हो चुकी है. वहीं कोरोना पोजिटिव मरीज मंगलवार को 31 मिले, जिसके बाद कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51310 हो चुकी है जबकि मंगलवार को कुल 50 लोग कोरोना को मात देकर घर चले गये, जिसके बाद ठीक होकर घर जाने वाले लोगों की संख्या 50009 हो चुकी है और एक्टिव केस की संख्या 256 हो गयी. इस तरह कोरोना पोजिटिविटी रेट घटकर 0.92 फीसदी हो गयी है. मंगलवार को कुल आरटीपीसीआर टेस्ट 308, रैपिड टेस्ट 2478 और ट्रूनेट टेस्ट 567 हुआ, जिसमें 31 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. दूसरी ओर, ब्लैक फंगस के केस झारखंड में लगातार बढ़ रहे है. इसको देखते हुए ब्लैक फंगस को झारखंड सरकार महामारी घोषित करने जा रही है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है.
जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव पाये गये मरीज कहां के थे-जुगसलाई-1, परसुडीह-9, मानगो-2, कदमा-1, सोनारी-1, साकची-1, घाटशिला-3, डुमरिया-1, टेल्को-3, पटमदा-1, पोटका-4, बर्मामाइंस-2, धालभूमगढ़-1 और अन्य-1. कुल-31