
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के नए मामले तो कम हो गए हैं पर मौत का सिलसिला अभी पूरी तरह से नहीं थम रहा है. सोमवार को फिर एक कोरोना मरीज की मौत हुई. मृतक घाटशिला निवासी 75 वर्षीय पुरुष थे जिनका इलाज ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में चल रहा था. जमशेदपुर में अभी तक कुल 1052 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, सोमवार को कुल 3617 लोगों की जांच हुई. इसमें छह संक्रमित मिले. सबसे अधिक मानगो में चार, चाकुलिया में एक व मुसाबनी में एक मरीज मिले. जमशेदपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर 51600 हो गई है. सोमवार को जमशेदपुर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल 11 मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर घर लौटे. जिले में अभी तक कुल 50 484 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिला का रिकवरी रेट 97.85 प्रतिशत है. जमशेदपुर में सोमवार को कुल 2686 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. वहीं, 1831 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. जिले में अभी तक कुल 5 लाख 61 हजार 953 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। जबकि 1 लाख 31 हजार 632 लोगों ने दूसरी डोज ली है.