

जमशेदपुर : इसे संयोग कहें या फिर भोले बाबा की कृपा क्योंकि सावन महीने के चार सोमवारी 25 जुलाई और 2, 9 और 16 अगस्त को जमशेदपुर में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले थे. लेकिन भादो के पहली सोमवारी को एक नया मरीज मिला है. जमशेदपुर में सोमवार को कुल 6015 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1 नया मरीज मिला है और जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 51827 पहुंच गया है. वहीं शहर के कोविड अस्पतालों में इलाजरत दो मरीज ठीक होकर घर गए और इस तरह से अब तक जिले के 50750 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 है.
