जमशेदपुर : जमशेदपुर में मंगलवार को कुल 2 कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है. मंगलवार को कुल आरटीपीसीआर 1480, रैपिड टेस्ट 3890 और ट्रूनेट टेस्ट 107 हुआ, जिसमें दो कोरोना पोजिटिव पाये गये. इस तरह कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 51816 हो गयी है. जो दो कोरोना पोजिटिव केस सामने आये है, उसमें एक कदमा और एक घाटशिला के है. मंगलवार को एक कोरोना पोजिटिव मरीज ने कोरोना को मात दे दी, जिसके बाद वे लोग घर लौटे. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50739 हो गयी है. मंगलवार को भी कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है, जो राहत की बात है. अब तक कुल 1057 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जमशेदपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20 रह गयी है. इस तरह जमशेदपुर में रिकवरी रेट 97.93 फीसदी रह यी है जबकि मंगलवार को 0.04 फीसदी पोजिटिविटी रेट रह गयी है.