जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना को लेकर शनिवार का दिन एक बार फिर से राहत का खबर रहा. जमशेदपुर में शनिवार को कुल 226 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी कोरोना पोजिटिव केस नहीं पाये गये. इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 40, ट्रूनेट के जरिये टेस्ट 1 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 185 किया गया, जिसमें एक भी कोरोना पोजिटिव केस नहीं पाया गया. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की संख्या अब 69801 हो चुका है. वहीं, 68665 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है. किसी ने कोरोना को मात नहीं दी है. वहीं, किसी की मौत भी नहीं हुई है. अब तक 1132 लोगों की मौत हो चुकी है. जमशेदपुर में एक्टिव केस की संख्या 4 हो चुकी है.