

जमशेदपुर : जमशेदपुर मे छह प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है. इसमें बहरागोड़ा प्रखंड के अलावे चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, मुसाबनी व पटमदा शामिल है. वहीं, घाटशिला व पोटका में सिर्फ एक-एक मरीज बचे हुए है, जो अगले चार-पांच दिनों में स्वस्थ हो जाएंगे. इसके बाद सभी प्रखंड कोरोना मुक्त हो जाएगा. वहीं, शहरी क्षेत्रों में भी मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. शहरी क्षेत्र में अब सिर्फ 61 एक्टिव केस बच गया है. शनिवार को जमशेदपुर में 1153 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें सिर्फ तीन लोग संक्रमित मिले. तीनों शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18007 हो चुका है. दूसरी ओर एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. इस तरह जिले में अब तक कुल 17577 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को 987 संदिग्धों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया. इस तरह से अब तक 529259 का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 502649 का रिपोर्ट निगेटिव आई है. दूसरी ओर, शनिवार को टीकाकरण लक्ष्य से काफी पीछे रहा. सबसे कम एमजीएम मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल में हुई. यहां कुल 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना था लेकिन सिर्फ 21 लोग ही पहुंचे. वहीं, टीएमएच में 200 लोगों को टीका लगना था लेकिन 102 ही पहुंचे जबकि टाटा मोटर्स अस्पताल में 70 मरीज को टीका लगा.
