
जमशेदपुर : कोरोना की रफ्तार थमने के साथ ही जमशेदपुर में जांच की रफ्तार भी कम होने लगी है. 72 दिन बाद रविवार को जमशेदपुर में मात्र 2564 सैंपल की जांच हुई जिसमें 2 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले 2 जुलाई को जमशेदपुर में 2450 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें 10 नए मरीज मिले थे. वैसे जुलाई में औसतन हर दिन 5 हजार और अगस्त में यह संख्या 7 हजार के करीब रहा है जबकि सितंबर में अब तक यह संख्या करीब साढे पांच हजार के करीब है. रविवार को दो नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 51868 पहुंच गया है. वहीं शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 2 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जिले के 50792 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 है. रविवार को जो दो नए मरीज मिले हैं उसमें एक सिदगोड़ा तथा दूसरा एग्रीको का रहने वाला है.