
जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) में शुक्रवार को कुल चार हजार 659 लोगों की जांच हुई. इसमें तीन संक्रमित मिले. ये मरीज साकची व बिष्टुपुर के रहने वाले हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार 98 हो गई है. वहीं, 1061 मरीजों की मौत हो चुकी है. जमशेदपुर के विभिन्न प्रखंडों से शुक्रवार को कुल तीन हजार 394 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है. जिले में अभी तक कुल 18 लाख 36 हजार 324 लोगों की जांच हुई है. जमशेदपुर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल तीन मरीज शुक्रवार को स्वस्थ होकर घर लौटे. जिले में अभी तक कुल 50 हजार 997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले का रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) में शुक्रवार को 950 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. वहीं, छह हजार 153 लोगों ने दूसरी डोज ली. जिले में अभी तक कुल 13 लाख 47 हजार 222 लोगों ने पहली डोज ली है. वहीं, छह लाख 79 हजार 203 लोगों ने दूसरी डोज ली है.