
जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) में मंगलवार को कोरोना संदिग्ध 7457 सैंपल की जांच हुई जिसमें 202 नए मरीज मिले हैं और जमशेदपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 66422 पहुंच गया है. वहीं शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 03 मरीजों की मौत हुई है. मरने वालों में में पोटका निवासी 67 वर्षीय पुरुष, मानगो निवासी 68 वर्षीय पुरुष और टेल्को निवासी 69 वर्षीय महिला शामिल हैं. तीनों कई गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. इसी के साथ जमशेदपुर में कोरोना से मरने वाले कुल मृतकों की संख्या 1126 पहुंच गई है. दूसरी ओर जमशेदपुर शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 380 मरीज ठीक होकर घर गए और इस तरह से अब तक जमशेदपुर के 62823 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जमशेदपुर का रिकवरी रेट 94.87 तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 2473 है.
क्षेत्र – मरीज
बहरागोड़ा – 00
बागबेड़ा – 03
बारीडीह – 06
बिरसानगर – 11
बिष्टुपुर – 10
बर्मामाइंस – 10
चकुलिया – 04
धालभूमगढ़ – 0
डूमरिया – 10
घाटशिला – 01
गोलमुरी -05
गोविंदपुर -04
जुगसलाई -05
कदमा -18
मानगो -34
मुसाबनी – 00
परसुडीह – 07
पटमदा -02
पोटका -04
साकची – 06
सिदगोड़ा – 02
सीतारामडेरा – 03
सोनारी – 15
सुंदरनगर – 04
टेल्को – 27
अज्ञात -11