
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के तीन नये मरीज बुधवार को मिले है. जमशेदपुर में बुधवार को कुल 8254 कोरोना के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें तीन कोरोना पोजिटिव पाये गये. कोरोना टेस्टिंग में आरटीपीसीआर 3674, ट्रूनेट 186 और रैपिड टेस्ट 4394 शामिल थे. इसमें कुल 3 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये, जिसके बाद कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 51833 हो चुकी है. कोरोना पोजिटिव केस में दो मानगो और कदमा में एक केस शामिल है. दूसरी ओर, कोरोना को मात देकर घर जाने वालों की संख्या बुधवार को 4 रही. इस तरह कुल 50756 लोग अब तक कोरोना को मात देकर घर जा चुके है और अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है.