

जमशेदपुर : कोरोना सेकेंड वेव के कहर के करीब चार महीने के बाद यह पहला मौका है जब पिछले 15 दिनों से जिले में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. 30 जुलाई को जिले में कोरोना से अंतिम मौत हुई थी. हालांकि अब तक जिले में कोरोना से 1057 लोगों की मौत हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संदिग्ध 6928 सैंपल की जांच हुई जिसमें 3 नए मरीज मिले हैं और जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 51813 पहुंच गया है. वहीं शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत दो मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह अब तक जिले के 50735 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. हालांकि जिले के 9 ब्लाक/ सीएचसी में से 5 चकुलिया, धालभूमगढ़, डूमरिया, घाटशिला व पोटका में एक्टिव मरीजों की संख्या 0 है. जिले के शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 15 एक्टिव मरीज हैं. शनिवार को जो नए मरीज मिले हैं वे जुगसलाई, बिष्टुपुर व बर्मामाइंस क्षेत्र के हैं.
