जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को कुल 5357 कोरोना का टेस्ट कराया गया, जिसमें दो कोरोना पोजिटिव केस पाया गया. कुल रैपिड टेस्ट 3669 हुआ जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट 1687 हुग़ा जबकि एक ट्रूनेट के जरिये टेस्टिंग कराया गया. इस तरह कोरोना का पूरा केस बढ़कर 51865 हो चुका है. जमशेदपुर में शुक्रवार को जो कोरोना पोजिटिव केस पाया गया है, उसमें परसुडीह और सीतारामडेरा का केस है. दूसरी ओर, दो लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 50788 हो चुका है. वैसे मौत का सिलसिला अभी लगभग थम चुका है. अब तक 1057 लोगों की कोरोना से मौत हो चुका है. अब जमशेदपुर में एक्टिव केस 20 रह गया है. एक्टिव केस में एक बहरागोड़ा, एक केस पटमदा में जबकि 18 केस जमशेदपुर के शहरी इलाके के है. जमशेदपुर में अभी रिकवरी रेट 97.93 फीसदी हो चुका है जबकि पोजिटिविटी रेट 3.42 फीसदी है.