
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगभग एक सप्ताह के अंतराल के बाद कोरोना का कहर फिर से देखने को मिला. मंगलवार को जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, 76 लोग पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले अंतिम मौत 27 अक्तूबर को हुई थी. वहीं, 15 दिनों के अंतराल में मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले. जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना से मरने वालों में टेल्को निवासी 37 वर्षीय महिला को गत दिनों टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी. सोमवार देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गई. वहीं, गोलमुरी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध को गत दिनों ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई. कोरोना से मंगलवार को जमशेदपुर में 35 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. जमशेदपुर में अब तक 319077 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 304528 की जांच हो चुकी है और 15976 पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं अब तक जमशेदपुर में 14414 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 466 की मौत हो चुकी है.