जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को भी दो कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. बुधवार को भी तीन कोरोना पोजिटिव केस पाये गये थे. इस तरह लगातार दो दिनों में पांच नये कोरोना पोजिटिव केस आये है. मुंबई समेत कई प्रदेशों में लगातार कोरोना के नये केस आ रहे है. इस कारण अब यह कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़ने के संकेत के रुप में देखा जा रहा है. गुरुवार को कुल 161 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर 84, ट्रूनेट के जरिये 1 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 76 हुआ, जिसमें 2 कोरोना पोजिटिव पाये गये. आरटीपीसीआर टेस्ट में दो कोरोना पोजिटिव केस आये है. दोनों कोरोना पोजिटिव केस साकची क्षेत्र का है. इस तरह कोरोना पोजिटिव कुल केस की संख्या बढ़कर 69825 हो चुकी है. वहीं, कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 68684 हो चुकी है. इस तरह कोरोना का एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 8 हो चुकी है. 1133 लोगों की जमशेदपुर में कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. जमशेदपुर का कोरोना पोजिटिव का रेट 1.24 फीसदी रहा.