जमशेदपुर : जमशेदपुर में बुधवार को दो कोरोना पोजिटिव केस फिर से सामने आया है. कोरोना का जो दो नया केस सामने आया है, उसमें से एक बिष्टुपुर और एक कदमा का केस है. इस तरह कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या 69841 हो चुका है. बुधवार को 118 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें 61 आरटीपीसीआर, ट्रूनेट के जरिये 13 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 44 हुआ, जिसमें दो लोग पोजिटिव पाये गये. दूसरी ओर, अब तक जमशेदपुर में 68691 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दे दी है. वहीं 1133 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार कोरोना के केस बढ़ रहा है, जो खतरनाक संकेत है. जमशेदपुर का एक्टिव केस की संख्या 17 हो चुकी है.