जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के दो नये केस सामने आये है. गुरुवार को कोरोना का कुल 3336 टेस्ट कराया गया, जिसमें दो नये केस सामने आये. जमशेदपुर में गुरुवार को कुल 3336 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें दो कोरोना पोजिटिव केस सामने आये. इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 1564 रहा जबकि रैपिड टेस्ट 1771 रहा और ट्रूनेट के जरिये एक कोरोना मरीज का टेस्ट किया गया, जिसमें दो कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. ये दोनों केस कदमा थाना क्षेत्र के ही है. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 51872 हो चुकी है जबकि कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या 50800 हो चुकी है. गुरुवार को कुल एक कोरोना पोजिटिव मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे. इस तरह कोरोना का एक्टिव केस की संख्या 15 रह गयी है जबकि एक भी मौत नहीं हुई है. वैसे अब तक जिले में 1057 की मौत कोरोना से हो चुकी है. जमशेदपुर का रिकवरी रेट 97.94 फीसदी रहा जबकि पोजिटिविटी रेट 3.37 फीसदी हो चुकी है.
विश्वकर्मा पूजा(17 सितंबर)के दिन जमशेदपुर में बंद रहेगा टीकाकरण कार्य
विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर 17 सितंबर को जमशेदपुर में संचालित सभी टीका केंद्रों पर टीकाकरण कार्य स्थगित रखने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि त्योहार को देखते हुए 17 सितंबर को टीकाकरण बन्द रहेगा. वहीं 18 सितंबर से जिन टीका केंद्रों पर टीकाकरण कार्य का संचालन किया जाना है, उसकी सूचना, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों को दी जाएगी. कोरोना संक्रमण के सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर कोविड टीका लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण से समस्त जिलेवासी सुरक्षित रहें तथा पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके.