जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के केस में कमी का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में कोरोना का गुरुवार को कुल 5146 टेस्टिंग किया गया, जिसमें कुल 2 कोरोना पोजिटिव केस सामने आया. 4127 रैपिड टेस्ट जबकि 1019 आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसमें दो ही कोरोना पोजिटिव केस आया, जिसके बाद कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 51863 हो चुकी है. कोरोना पोजिटिव केस में एक बारीडीह तो दूसरा एग्रिको क्षेत्र का है. वहीं, दो लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 50786 रह गयी है. वहीं किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन अब तक जमशेदपुर में कुल 1057 लोगों की मौत हो चुकी है. जमशेदपुर में कुल 9 प्रखंड है, जिसमें से 6 प्रखंड कोरोना मुक्त है जबकि बहरागोड़ा और पटमदा में एक-एक एक्टिव केस है जबकि जमशेदपुर के शहरी इलाके में 18 एक्टिव केस है. कुल 20 एक्टिव केस जमशेदपुर में अभी है. जमशेदपुर में पोजिटिविटी रेट घटकर 3.43 फीसदी रह गयी है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.93 फीसदी हो चुकी है.