
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना के टीका देने की रफ्तार बढ़ गयी है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) और एमजीएम कॉलेज में ही ग़ब तक टीकाकरण हो रहा था. लेकिन अब दो और जगहों पर इसकी शुरुआत कर दी गयी. टेल्को के टाटा मोटर्स अस्पताल और परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में 400 लोगों को टीका देने के लक्ष्य के तहत सोमवार से इसकी शुरुआत की गयी. सदर अस्पताल में जिला तत्काल रोकथाम केंद्र डीइआइसी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां चिकित्सा कार्यों में लगे लोगों को टीका दिया जा रहा है. एसीएमओ डॉ साहिर पाल और जिला टीबी पदाधिकारी डॉ एके लाल की देखरेख में यहां टीका हो रहा है. सदर अस्पताल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजू कुमार को पहला टीका दिया गया जबकि सदर असप्ताल की नर्स मौसमी रानी, मीना झा, डॉ एके पालित को टीका दिया गया. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ आररएन झा की देखरेख में टाटा मोटर्स अस्पताल में टीकाकरण किया गया. टाटा मोटर्स अस्पताल में पहला टीका डॉ आरएन ठाकुर को दिया गया. इसके तहत पहले चरण में सौ-सौ लोगों को टीका दिया गया. इससे पहले टीएमएच और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी सौ टीका दिया गया था. एमजीएम असप्ताल में एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा जबकि टीएमएच में कुल 3 हजार लोगों को टीका दिया जायेगा. हर दिन 400 लोगों को टीका दिया जाना है.