
जमशेदपुर : देश में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर तैयारी चल रही है तो कोरोना वैक्सीन का टेस्टिंग चल रहा है. दुनिया में ब्रिटेन के बाद यह संभव है कि भारत कोरोना वैक्सीन को जनवरी तक मंजूरी दे सकती है, ऐसी संभावना जतायी जा रही है. इस बीच जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के कोरोना वैक्सीन को लेकर कार्यरत होने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का हार्ड और सॉफ्ट कॉपी जमशेदपुर के सिविल सर्जन से तलब किया गया है. इसके तहत कहा गया है कि हेल्थ वर्करों का सारा डाटा मंगाया गया है, जिसमें कौन लोग वैक्सीन बांटेंगे और किस तरह बांटे जायेंगे, इसको लेकर तैयार करें. इसके लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स का भी गठन करने को कहा गया है. इसके लिए पूरी सूची मंगायी गयी है. इसको लेकर सिविल सर्जन जमशेदपुर की ओर से साकची में वैक्सीन सेंटर के रुप में विकसित किया गया है, जहां फ्रीजर में वैक्सीन को रखा जायेगा, जहां से वितरण की व्यवस्था का संचालन किया जाना है. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की गयी है. दूसरी ओर, टाटा स्टील की ओर से भी टाटा कर्मियों तक सारी सुविधा पहुंचाने की तैयारी की गयी है ताकि कोरोना वैक्सीन टाटा स्टील के सारे कर्मचारियों को मिल सके. उनकी सामानांतर व्यवस्था टीएमएच के माध्यम से संचालित करने की कोशिश हो रही है ताकि टाटा स्टील के कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों को वैक्सीन आसानी से मिल सके.