
जमशेदपुर : पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना कै वैक्सीन यानी टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. इस कड़ी में जमशेदपुर में भी कोरोना के वैक्सीन (टीकाकरण) किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. 16 जनवरी को आठ केंद्रों में टीकाकरण किया जायेगा. इसके तहत जमशेदपुर में प्रथम चरण में दस हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों और चिकित्सकों को यह टीका दिया जायेगा. इसके तहत जमशेदपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), बिरसानगर के यूसीएचसी स्वास्थ्य केंद्र, खासमहल सदर अस्पताल, पोटका सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र, घाटशिला सबडिवीजनल स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जायेगा. सोमवार को जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार ने सारे टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया और जानकारी ली कि क्या तैयारी है. उपायुक्त ने इस दौरान खामियों को दूर करने का दिशा-निर्देश भी दिया. कोरोना वैक्सीन को लेकर स्टोरेज की व्यवस्था साकची में की गयी है, जहां से जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा पश्चिम सिंहभूम में भी कोरोना का वैक्सीन पहुंचाया जायेगा. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीसी किया है. इसको देखते हुए वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी की गयी है.