जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. हालांकि, यह सुकून की बात है कि पिछले दस दिनों से एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. लेकिन अब तक मरने वालों की कुल संख्या 374 हो चुकी है. दस दिनों से यह आंकड़ा ठहरा हुआ है, जो सुकून देने वाली बात है. इधर शुक्रवार को कुल 36 कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये, जिसके बाद कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17260 हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को कुल 24 कोरोना पोजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर गये. कोरोना पोजिटिव मरीज ठीक होकर जाने वालों की कुल संख्या 16666 हो चुकी है और एक्टिव केस की संख्या अब 220 हो चुकी है. वैसे शुक्रवार को सैंपल का कलेक्शन भी किया गया, जिसमें 751 आरटीपीसीआर, 648 ट्रूनेट और रैट 1397 सैंपल कलेक्ट किया गया जबकि सैंपल का टेस्टिंग भी हुई, जिसके तहत 1430 आरटीपीसीआर का टेस्टिंग हुआ, जिसमें 14 कोरोना पोजिटिव पाये गये जबकि ट्रूनेट का टेस्टिंग 389 का हुआ, जिसमें 9 कोरोना पोजिटिव पाये गये जबकि 1397 रैपिड एंटीजेन टेस्ट (रैट) का हुआ, जिसमें 13 कोरोना पोजिटिव पाये गये. इसके तहत जमशेदपुर के शहरी इलाके में 27 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये जबकि दो मुसाबनी, पटमदा में एक, चाकुलिया में एक और घाटशिला प्रखंड में पांच कोरोना पोजिटिव पाये गये है.
jamshedpur-covid-report-जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव 36 नये लोग मिले, शहरी इलाके में सबसे ज्यादा पोजिटिव
[metaslider id=15963 cssclass=””]