
जमशेदपुर : राज्य भर में कोवीड 19 के नियम के बदलाव के बाद रात 8 बजे के बाद शहर भर की दुकानें बंद हो गई. हालांकि इस दौरान वाहनों का आवागमन चलता रहा. इधर रात आठ बजे के बाद जिला प्रशासन की टीम शहर में दुकानें बंद करने निकली. टीम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार, सिटी मैनेजर रवि भर्ती के अलावा अन्य पुलिस बल मौजूद रहे. टीम सबसे पहले साकची बाजार पहुंची. यहां पहले से ही सारी दुकानें बंद थी. जो कुछ एक दुकान खुली मिली वो भी बंद करते नजर आए. यहां थोड़ी देर चहल कदमी करने के बाद टीम गोलमुरी बाजार की ओर रवाना हो गई. गोलमुरी बाजार में भी कुछ दुकानों के बाहर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वालों को भी देखकर एडीएम गुस्साए और अगली बार से 8 बजे दुकान बंद करने की हिदायत दी. टीम यहां से सीधे बिष्टुपुर पहुंचे जहां टीम ने एक युवक को बिना मास्क के पकड़ा. टीम ने उसे डांट डपट कर छोड़ दिया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि फिलहाल दुकानें बंद कराई जा रही है, जो दुकान खुली मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




