जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना से मौत के आंकड़े में थोड़ी कमी आयी है. बुधवार को कोरोना से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है. बागबेड़ा रानीडीह के रहने वाले 62 वर्षीय एक पुरुष को इलाज के लिए 22 सितंबर को टीएमएच में भरती कराया गया था. वे कोरोना पोजिटिव थे. उनका इलाज के दौरान 23 सितंबर को मौत हो गयी. दूसरी ओर, जुगसलाई के एक पुरुष को तबीयत बिगड़ने के बाद टीएमएच बुधवार की सुबह ले जाया गया था, जहां करीब छह घंटे के भीतर ही उनकी मौत हो गयी थी. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उक्त व्यक्ति का टेस्ट जब किया गया था, तब नेगेटिव था. शव के नेगेटिव पाये जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था.
परिवार के लोग शव को लेकर जुगसलाई रेलवे फाटक तक आ गये थे कि अचानक से फोन आया कि शव कोरोना पोजिटिव है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. सभी लोगों से शव वापस मंगाया गया, जिसके बाद कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. पहले जो टेस्ट हुई थी, वह एंटीजेन टेस्ट थी, जो नेगेटिव पाया गया था जबकि बाद में जो रिपोर्ट आयी, वह आरटीपीसीआर टेस्ट था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पोजिटिव पायी गयी.
टीएमएच प्रबंधन ने अधिकारिक तौर पर कहा है कि यह मामला सुलझा लिया गया है. किसी भी शव को रिपोर्ट के कारण नहीं रोका जाता है. जैसे ही रिपोर्ट पोजिटिव आयी, तब तक शव टीएमएच गेट पर पहुंची थी, जिसके बाद इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी, इसके बाद सारी प्रक्रिया पूर्ण की गयी.