कोरोना वायरसjamshedpur-vaccination-politics-जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को ट्विटर पर दी...
spot_img

jamshedpur-vaccination-politics-जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को ट्विटर पर दी जानकारी-दो दिनों में खुल जायेगा सिदगोड़ा में टीकाकरण केंद्र, शुक्रवार को डीसी ने सिदगोड़ा रामकृष्ण मिशन में टीकाकरण केंद्र खोलने की दी मंजूरी, रघुवर खेमा ने कहा-रघुवर दास के प्रयास से सिदगोड़ा में हो रहा टीकाकरण, सरयू राय खेमा ने कहा-ओछी राजनीति बंद करें रघुवर दास व उनके गुर्गे, देखिये टीकाकरण पर कैसी हो रही राजनीति

राशिफल

सरयू राय द्वारा एक दिन पहले जारी किया गया ट्विट.

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में कोरोना के टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता में है. लोगों का काफी डिमांड है. यहीं वजह है कि जमशेदपुर शहर में इसको लेकर अब राजनीति भी होने लगी है. शुक्रवार से 18 साल से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जमशेदपुर में कई जगहों पर सेंटर बनाये गये, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में यह टीकाकरण केंद्र नहीं बनाया गया. इसके बाद क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने ट्विटर पर इस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने गुरुवार को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ”मुझे जानकारी मिली कि जमशेदपुर में 18+ को टीका देने के लिये स्थान के रूप में लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर और टाटा वर्क्स यूनियन स्कूल, कदमा तय किये गये हैं. दोनों ही समीप हैं. उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि अभी टीका की संख्या कम है. दो दिन बाद एक टीकाकरण केन्द्र सिदगोड़ा के समीप खोला जायेगा.” सिदगोड़ा क्षेत्र सरयू राय का विधानसभा क्षेत्र है. उनकी इस मांग के बाद जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार ने यह तय कर दिया कि सिदगोड़ा रामकृष्ण मिशन स्कूल में टीकाकरण केंद्र को खोला जायेगा. इसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का खेमा सक्रिय हो गया और अपने खाते में इस केंद्र को खोलने के लिए कदम उठाये. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)

भाजपा नेता रामबाबू तिवारी का पोस्ट.

इसके तहत भाजपा नेता रामबाबू तिवारी ने फेसबुक पर डाला, जिसमें उन्होंने लिखा ”जमशेदपुर के सभी साथियो जैसा कि आप सभी जानते है कोविड वैक्सीन 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को, जो लगना है वह अभी तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में कहीं भी कोविड टीकाकरण का केंद्र नहीं बनाया गया है, आज यानी शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आग्रह पर जमशेदपुर उपायुक्त ने सिदगोड़ा रामकृष्ण मिशन में परसों से एक केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है. उसके बाद रघुवर दास का खेमा यह बताने में लग गया कि यह टीकाकरण केंद्र रघुवर दास के प्रयास से खोला गया है. वहीं इसको सरयू राय खेमा के लोगों ने ओछी राजनीति करार दिया है. सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा है कि टीकाकरण केंद्र को लेकर राजनीति कर रघुवर दास और उनके गुर्गे वाहवाही लेने की कोशिश कर रहे है जबकि जनता सब जानती है. यह एक ओछी राजनीति रघुवर दास और उनके गुर्गे कर रहे है, जिसको जनता पहले सबक सीखा चुका है और आगे भी सिखायेगी. दूसरी ओर, सरयू राय के समर्थकों की एक एक बैठक जमशेदपुर के बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में की गयी एवं मास्क तथा सेनिटाइजर के सुगम वितरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे लोग हैं जो मास्क और सेनिटाइजर से वंचित हैं. उन्हें चिन्हित कर भाजमो के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर तक सेनिटाइजर और मास्क पहुंचाया जाएगा. इस दौरान भाजमो कार्यकर्ता उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी करेंगे. बैठक के दौरान चर्चा किया गया कि भाजमो कार्यकर्ता स्वंय अपने आपको सुरक्षित रखते हुए एवं कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगों तक मास्क व सेनिटाइजर पहुँचाने का कार्य करेंगे. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)

सरयू राय की टीम मीटिंग करते हुए.

बैठक के दौरान सबों ने विधायक सरयू राय के प्रति आभार प्रकट किया कि उनकी पहल पर पूर्वी विधानसभा में भी 18 साल के आयु और उससे ऊपर के लोगों के लिए एक टीकाकरण केन्द्र बना दिया गया हैं. विधायक सरयू राय ने 2 दिन पूर्व ही जिला के उपायुक्त से पूर्वी विधानसभा में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण के लिए केन्द्र स्थापित करने का आग्रह किया था. विधायक सरयू राय के आग्रह पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया था कि 2 दिनों के अंदर सिदगोड़ा के आसपास एक टीकाकरण केन्द्र शुरू करवा दिया जाएगा. इसी के फलस्वरूप शनिवार 15 मई से सिदगोड़ा स्थित राम कृष्ण मिशन स्कूल पर टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है. बैठक में भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, निजी सचिव सुधीर कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जनसुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading