कोरोना वायरसjamshedpur-vaccination-जमशेदपुर में 5 सितंबर से मिलेगा स्पुतनिक, जानें कैसे होगी बुकिंग, vaccine-slot-कोवैक्सीन...
spot_img

jamshedpur-vaccination-जमशेदपुर में 5 सितंबर से मिलेगा स्पुतनिक, जानें कैसे होगी बुकिंग, vaccine-slot-कोवैक्सीन और कोविशील्ड की स्लॉट बुकिंग के लिए रात 9 बजे खुलेगा साइट, jharkhand-झारखंड में आया 2 लाख से अधिक कोविशील्ड का डोज

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के लोगों को अब स्पुतनिक वैक्सीन भी मिला करेगा. इसको लाने के लिए काफी प्रयास किया गया था, जिसके बाद स्पुतनिक अब मिलने वाला है. लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. 5 सितंबर से लोगों को जमशेदपुर के साकची स्थित रेड क्रॉस भवन के पहले तल्ले पर स्थित रिनोप्लस स्पेशलिटी केयर में यह लोगों को मिल सकेगा. इसकी कीमत अभी 1145 ही तय की गयी है. इसका भी स्लॉट बुकिंग 3 सितंबर से हो सकेगा. वैसे अगर किसी को स्पुतनिक के लिए किसी तरह का कोई जानकारी लेना है तो लोग 9931711704 और 6299023790 पर कॉल करके संपर्क कर सकते है.
जमशेदपुर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की स्लॉट की बुकिंग रात 9 बजे से होगी
दूसरी ओर, जमशेदपुर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की स्लॉट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. रात 9 बजे से इसकी स्लॉट की बुकिंग शुरू होगी. जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार ने खुद इसकी पुष्टि की है और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
झारखंड को मिला 2 लाख से अधिक नया वैक्सीन
इस बीच झारखंड को एक बार फिर से वैक्सीन केंद्र सरकार ने उपलब्ध करायी है. झारखंड को इस बार 2 लाख 27 हजार कोविशील्ड मिला है. कोविशील्ड की नयी डोज लोगों को उपलब्ध हो सकेगी. इस तरह झारखंड में बड़े पैमाने पर लोग वैक्सीन ले सकते है. वैसे टीकाकरण अभियान अभई झारखंड में काफी ज्यादा तेज हो चुकी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!