
रांची : झारखंड में काफी दिनों के बाद हजार के आंकड़े से कोरोना के केस नीचे चला गया है. गुरुवार को पूरे झारखंड में 892 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव केस की पूरी संख्या बढ़कर 425229 हो गया है. गुरुवार को कुल 2719 मरीजो ने कोरोना को मात दी है. इस तरह कोरोना को मात देने वालो की कुल संख्या बढ़कर 407863 हो चुका है. वही अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 12076 हो चुका है. दूसरी ओर, 5 लोगो की कोरोना से मौत हो गई. इस तरह अब पूरे झारखंड में कोरोना से 5291 लोगो की कोरोना से मौत हो गई. झारखंड में गुरुवार को धनबाद में 1, जमशेदपुर में 3 और गुमला में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. जामताड़ा और खूंटी में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नही आया है. हालांकि, जामताड़ा में 46 और खूंटी में 146 कोरोना का एक्टिव केस है. कोरोना पोजिटिव 892 केस में बोकारो में 17, चतरा में 8, देवघर में 51, धनबाद में 12, दुमका में 105, जमशेदपुर में 248, गढ़वा में 8, गिरीडीह में 2, गोड्डा में 32, गुमला में 18, हजारीबाग में 7, जामताड़ा में 0, खूंटी में 0, कोडरमा में 34, लातेहार में 4, लोहरदगा में 3, पाकुड़ में 4, पलामू में 8, रामगढ़ में 4, रांची में 108, साहेबगंज में 24, सरायकेला-खरसावां में 4, सिमडेगा में 127 और पश्चिम सिंहभूम जिले में 64 कोरोना पोजिटिव केस गुरुवार को आये है. पूरे राज्य में मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95.91 फीसदी है.