रांची : झारखंड में टीकाकरण रुकने की संभावना जतायी जा रही है. टीका की कम उपलब्धता के कारण यह स्थिति हो सकती है. वैसे जुगाड़ में झारखंड सरकार लगी हुई है कि किसी तरह वैक्सीन दिया जा सके, लेकिन चूंकि पड़ोसी राज्य से भी टीका नहीं आ सकता है, इस कारण अभी फिलहाल ब्रेक लग सकता है. वैसे जानकारी के मुताबिक, झारखंड के पास अभी 82652 वैक्सीन की डोज उपलब्झ है, जो काफी नहीं है. राज्य में औसतन हर दिन 1.10 लाख लोगो का टीकारण किया जा रहा है जबकि क्षमता तीन लाख टीकाकरण का है. लेकिन टीका की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. वैसे यह जानकारी दी गयी है कि दो जुलाई को ही झारखंड में 6 लाख टीका आ जाएगा और जुलाई में झारखंड को करीब 25 लाख वैक्सीन के डोज मिलने वाले है. झारखंड सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 12 लाख वैक्सीन कम मिली है. आबादी के हिसाब से यह वैक्सीन की आपूर्ति कम हुई है जबकि पड़ोसी राज्यों को ज्यादा मिली है.
दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दिया है कि 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला नामक कोरोना वैक्सीन को मंजूरी जल्द दे दी जायेगी. जाइडस कैडिला वैक्सीन का 12 से 18 साल तक के बच्चों का क्लिकल ट्रायल पूरा हो गया है और भविष्य में इसका वैक्सीन मिल जायेगा, जिसके बाद इसको मंजूरी दे दी जायेगी. वहीं भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का दो से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल भी शुरु हो गया है.
jharkhand-vaccination-झारखंड में टीका की कमी, थम सकती है टीकाकरण की रफ्तार, झारखंड को जुलाई में मिलेगा 25 लाख वैक्सीन, child-vaccine-देश में बच्चों को भी लगेगा वैक्सीन, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
[metaslider id=15963 cssclass=””]