
जमशेदपुर : कोल्हान में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. जमशेदपुर के टीएमएच में कोरोना से सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के रहने वाले दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. मरने वालों में आदित्यपुर सहारा गार्डेन सिटी के रहने वाले 76 वर्षीय पुरुष शामिल है, जिनको टीएमएच में इलाज के लिए 18 सितंबर को भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी शनिवार को मौत हो गयी. इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर निवासी 49 वर्षीय पुरुष को टीएमएच में इलाज के लिए 18 सितंबर को भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. कोरोना से टीएमएच में दो की मौत अब तक हुई है.
टाटा स्टील के नोवामुंडी माइंस यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट की कोरोना से मौत
टाटा स्टील के पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी माइंस की अधीकृत यूनियन नोवामुंडी माइंस यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट 54 वर्षीय एंथोनी होरो की कोरोना से शनिवार को मौत हो गयी. कोरोना से हुई मौत के बाद शोक का माहौल है. उक्त यूनियन नेता को पहले कोरोना पोजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट की कोरोना नेगेटिव होने के बावजूद मौत
टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष व दिग्गत नेता रह चुके अशोक कुमार सिंह का शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. 66 वर्ष के अशोक कुमार सिंह निमोनिया व अन्य बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे थे और शनिवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर से शोक की लहर सभी में है. परिवार के लोग रविवार को अंतिम संस्कार करेंगे. उनके भतीजे प्रशांत सिंह ने बताया कि वे कोरोना नेगेटिव थे. उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था, लेकिन वे कोरोना नेगेटिव पाये गये थे. लेकिन इसके बावजूद उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत पर यूनियन ने गहरा शोक जताया है.