कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-combat-covid-19-झारखंड व ओडिशा ने संभाली कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की कमान,...
spot_img

tata-steel-combat-covid-19-झारखंड व ओडिशा ने संभाली कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की कमान, कोविड-19 चिकित्सा तैयारियों को किया मजबूत, क्या है तैयारी जानिये

राशिफल

जमशेदपुर : कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में, टाटा स्टील ने झारखंड और ओडिशा के अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में कोविड-19 चिकित्सा तैयारियों को मजबूत किया है. हाल ही में, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने टाटा मेन हस्पिटल (टीएमएच) जमशेदपुर को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए प्रमाणित किया है. इसके साथ ही, टीएमएच कोविड-19 परीक्षण करने की मान्यता प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला निजी अस्पताल बन गया है. टीएमएच ने 24 अप्रैलसे कोविड-19 परीक्षण शुरू कर दिया है. अस्पताल में प्रतिदिन 50 नमूनों का परीक्षण करने की क्षमता है. टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कहा कि हमें खुशी है कि टीएमएच जमशेदपुर को मंजूरी मिल गयी है और इसे कोविड-19 वायरस के परीक्षण के लिए निजी प्रयोगशालाओं की सूची में शामिल किया गया है, कोविड-19 के प्रसार का आकलन करने में परीक्षण अतिमहत्वपूर्ण है और इससे क्षेत्र में महामारी के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलेगी. इस चुनौती से निपटने में टीएमएच के सभी हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स, सपोर्ट स्टाफ और जमशेदपुर के नागरिकों को उनके सहयोग के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते है. अभी तक की एक अन्य घटना में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुरोध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टाटा संस ने राज्य में कुछ चिकित्सा उपकरण और कंज्यूमेबल्स भेजे हैं. इसमें 50,000 थ्री-प्लाईमास्क, 25,000 जोड़े नाइट्राइल दस्ता ने, 10,000 कोविड-19 परीक्षण किट और 5 एचएफएनसी यानी हाई फ्लोन सलकैन्युला (सांस की समस्या वाले मरीजों के लिए एक नन-इन्वेसिव वेंटीलेशन सपोर्ट) शामिल हैं. गौरतलब है कि 10,000 कोविड-19 किट पहले ही टीएमएच जमशेदपुर तक पहुंचा दिए गए हैं.
झारखंड और ओडिशा में अपनी विनिर्माण इकाइयों और खनन स्थानों में टाटा स्टील के सभी अस्पतालों में कोविड-19 के लिए चिकित्सा सुविाएं बनाई गई हैं. कंपनी ने दोनों राज्यों में कुल 1250 बिस्तरों का प्रावधान किया है. झारखंड में टीएमएच के माध्यम से टाटा स्टील ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 650 बेड की स्थापना की है. इनमें टीएमएच, जमशेदपुर में 513 आइसोलेशन बेड और इनवेसिवव नन-इनवेसिव वेंटिलेटर के साथ 77 क्रिटिकल केयर बेड, नोआमुंडी में वेंटीलेशन सपोर्ट के साथ तीन बेड समेत 25 आइसोलेशन बेड, वेस्ट बोकारो में वेंटीलेशन सपोर्ट के साथ तीन बेड समेत 25 आइसोलेशन बेड और जामाडोबा में 10 आइसोलेशन बेड शामिल हैं. टीएमएच जमशेदपुर ने ऑनलाइन अपइंटमेंट बुकिंग प्रावधान के साथ एक कोविड-19 स्क्रीनिंग रूम, गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 के संदिग्ध/पुष्टि किये गये मामलों के लिए मैटेरनिटी व लेबर रूम कॉम्प्लेक्स की भी स्थापना की है. ओडिशा में कंपनी ने कुल 600 बेड की स्थापना की है. इनमें गंजाम जिले के गोपालपुर के पास बरहामपुर में निर्माणाधीन टाटा स्टील मेडिका हॉस्पीटल में 15 आईसीयू बेड के साथ 200 आइसोलेशन बेड, जाजपुर जिले में दुबुरी (कलिंगानगर) के टाटास्टील मेडिका अस्पताल में 15 आईसीयू बेड के साथ 150 आइसोलेशन बेड, क्योंझर जिला के टाटा स्टील हॉस्पीटल, जोडा में 5 आईसीयू बेड के साथ 50 आइसोलेशन बेड शामिल है. ओडिशा के जाजपुर जिले में ऑटोनॉमस कॉलेज में 10 आईसीयू बेड के साथ अन्य 200 आइसोलेशन बेड स्थापित किए जा रहे हैं. कोविड-19 की चुनौती से निपटने के सामूहिक प्रयास में सरकार और राज्य के अधिकारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए टाटा स्टील पूरी तरह से कटिबद्घ है. इसके परिचालन क्षेत्रों और इसके आसपास के सभी स्टेक होल्डरों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading