कोरोना वायरसtata-workers-union-election-corona-blast-टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में ''कोरोना ब्लास्ट'', चुनाव में तैनात टाटा...
spot_img

tata-workers-union-election-corona-blast-टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में ”कोरोना ब्लास्ट”, चुनाव में तैनात टाटा स्टील का सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पोजिटिव, मचा हड़कंप, चुनाव में भाग लेने वालों का होगा कोरोना टेस्ट

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव रविवार 31 जनवरी को संपन्न हुआ है. 12 हजार से अधिक मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले 214 कमेटी मेंबरों और 11 पदाधिकारियों के लिए मतदान कराया गया था. कोरोना काल के दौरान कंपनी परिसर में काफी सतर्कता के बीच चुनाव कराया गया था. कोरोना के नाम पर मीडिया को भी चुनाव से दूर रखा गया था. लेकिन फिर भी कोरोना के संक्रमण से यूनियन चुनाव बच नहीं पाया. टाटा वर्कर्स यूनियन के लिए मतदान पूरे कंपनी परिसर में आयोजित किया गया था जबकि मतगणना का कार्य कंपनी परिसर के स्टीलेनियम हॉल में आयोजित हुआ था. इस चुनाव कार्य के दौरान टाटा स्टील के सिक्यूरिटी को तैनात किया गया था जबकि निजी कंपनी के गार्ड भी तैनात थे. टाटा स्टील सिक्यूरिटी के एक सुपरवाइजर की चुनाव के तीन दिनों के बाद तबीयत बिगड़ गयी. उनका जब टीएमएच में टेस्ट कराया गया तो वे कोरोना पोजिटिव पाये गये. उक्त सुपरवाइजर स्टीलेनियम हॉल में तैनात थे. सबके संपर्क में भी थे. टाटा स्टील के एचआरएम के पदाधिकारी भी इस कार्य के दौरान तैनात थे जबकि यूनियन के सारे आला अधिकारी और कमेटी मेंबर और कमेटी मेंबर के प्रत्याशी इस कार्य में लगे थे. मोटे तौर पर करीब 400 लोग इस जद में थे. उक्त सुरक्षाकर्मी के कोरोना पोजिटिव होने के बाद मैनेजमेंट और यूनियन में हड़कंप मच गया है. यूनियन के सारे लोगों को अब टेस्ट कराना होगा जबकि प्रबंधन से जुड़े वैसे लोगों का भी टेस्ट होगा, जो उक्त चुनाव कार्य के दौरान वहां मौजूद थे. सुरक्षा विभाग से लेकर खाना देने और पहुंचाने वालों का भी टेस्ट कराया जायेगा. वैसे टाटा स्टील के भीतर रेगुलर हर तीन माह में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है, लेकिन यह एक असामान्य हालात होने के कारण अब नये सिरे से तेजी से टेस्ट कराया जायेगा. चुनाव में लगे लोगों को आइसोलेशन में रहने की भी हिदायत दी गयी है. बताया जाता है कि चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह और चुनाव समिति के सारे सदस्यों को इसकी जानकारी मैनेजमेंट की ओर से दे दी गयी है और उनका टेस्ट भी कराने की शुरुआत की जा रही है. हालांकि, चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि कोरोना टेस्ट कंपनी में लगातार होता रहता है. इसमें कोई नयी बात नहीं है. कोरोना के संक्रमण को लेकर मैनेजमेंट और यूनियन पूरी तरह संजिदा है. वैसे टाटा स्टील मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि की है. टाटा स्टील की प्रवक्ता रूना राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना का एक केस आया है, जो चुनाव कार्य में लगे थे. इसको लेकर जो प्रोटोकॉल है, सबका पालन किया जा रहा है. प्रोटोकॉल के हिसाब से कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, जिसके तहत सबका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!