
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह गीतंजलि, अहमदाबाद, इस्पात और राजधानी एक्सप्रेस से उतरे कुल 122 यात्रियों की कोरोना जांच सिविल डिफेंस जवानों द्वारा करायी गयी. इनमें से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये गये. एक कोरोना पॉजिटिव यात्री गीतंजलि एक्सप्रेस से सफर कर लौटा था. उसे बहलदा जाना था, जबकि दूसरा कोरोना संक्रमित एक रेलकर्मी है, जो एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था. दोनो कोरोना संक्रमित यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से एमजीएम अस्पताल भेज कर क्वारंटीन करा दिया गया है. 10 दिनों के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने से जांच व्यवस्था और सर्तकता बढ़ा देने का निर्णय लिया गया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]