गोलमुरी थाना ने पकड़ लिया बाइकचोर गिरोह, चार मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार हुए दो नाबालिक चोर

राशिफल

गोलमुरी थाना रमें 7 मई को आज्ञात चोरों के खिलाफ नामदा बस्ती मधुसूदन फ्लैट के पास से एक मोटर साईकल और एक स्कूटी चोरी होने के आरोप में गोलमुरी पुलिस नें मामला दर्ज किया था। जिसके आधार पर इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने पर मोटरसाइकल गिरोह कि पहचाचान ली है।

साथ ही पुलिस ने चोरों को भी पकड़ लिया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिक जो कि इस मामले में को पकड़ा गया उसे पकड़ा और उसके निशानदेही पर चार मोटरसाइकलों को खोज निकाला। पुलिस की तरफ से कर्रवाई करते हुए इस मामले में चार मोटर साइकल नामदा बस्ती रेलवे क्रॉसिंग के पास झाडी के पास से बरामद किए गए। इसके अलावा एक और नाबालिक पुलिस के गिरफ्त में आया जिसे मोटर साइकल रखने की जिम्मेंदारी दी गई थी।

खोजी गई गाड़ियों का विवरण

पैशन प्रो मोटर JH05AC 8664

हॉन्डा स्कूटी JH05BG 2704

पैशन प्रो मोटर JH05AR 1072

स्पलेंडर JH05BG 7235

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!