Adityapur accident – आदित्यपुर से तिलक चढ़ाकर मस्ती करने गए पांच युवक टाटा रांची हाईवे पर सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, चार घायल

राशिफल

मृतक की फ़ाइल तस्वीर

आदित्यपुर : गुरुवार की रात करीब सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर बाबाकुटी से तिलक समारोह में शिरकत कर मौज मस्ती करने निकले आरआईटी थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 26 के पांच युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें 22 वर्षीय प्रिंस चौबे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. घटना टाटा- रांची रोड में तमाड़ थाना क्षेत्र में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 26 के पांच युवक बाबा कुटी में एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद मौज मस्ती करने 10 गाड़ी से निकले थे. रात करीब 11: बजे तमाड़ थाना के आसपास ट्रेलर की चपेट में आ गए, जिससे यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में मातम छा गया. प्रिंस चौबे के पिता उमेश चौबे एक जाने- माने ईटा- गिट्टी- बालू- सीमेंट का कारोबारी हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं कॉलोनीवासी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. उधर तमाड़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. सभी युवक 18- 25 साल के बताए जा रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!