adityapur-accident-टाटा कांड्रा मार्ग पर फिर सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की तड़के मौत

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार तड़के 3: 30 बजे के आसपास एक और युवक टाटा- कांड्रा मार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत टायो गेट के समीप सर्विस रोड के समीप एसबीआई बैंक के पास बाईक संख्या जेएच 10 सीजी- 2845 पर सवार युवक डिवाइडर से जा टकराया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वैसे मोटरसाइकिल विशाल कुमार मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड बताया जा रहा है. घटना के संबंध में अनुमान लगाया जा रहा है कि बाईक सवार युवक गम्हरिया की ओर से आ रहा था, अचानक एसबीआई बैंक की तरफ सर्विस रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटनास्थल पर खून ही खून बिखरे होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि सर पर गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!