

आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उत्कल ऑटो के करीब सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने ईसीजी करने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया है. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज चल रहा है। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है घायल की भी पहचान नहीं हुई है. आदित्यपुर थाना पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. इन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि शायद दोनों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है.
